लालू यादव को जेल पहुंचाने की डील करने दिल्ली गये थे सीएम नीतीश : मनोज झा

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेशुक्रवारको दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहसे मुलाकातकी. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार पीएममोदी सेनीतीश कुमार की मुलाकात पर राजद ने बड़ा हमला बोला है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा नेकहा कि पीएममोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 8:00 PM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेशुक्रवारको दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहसे मुलाकातकी. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार पीएममोदी सेनीतीश कुमार की मुलाकात पर राजद ने बड़ा हमला बोला है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा नेकहा कि पीएममोदी और अमित शाह सेमिल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसादसमेतराष्ट्रीय जनता दल के तमामनेताओं को जेल पहुंचाने की डील की है.

राजद प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि ऐसा करके नीतीश कुमार विपक्षी एकता को तोड़ना चाहते हैं. लेकिन, वो इसमें सफल नहीं हो पायेंगे. मनोज झा ने कहा कि इन सबके बावजूद आगामी 27 अगस्त कोपटनामें होनेवाली राजद की रैली ऐतिहासिक होगी. गौर हो कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होनेकेलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली गये थे. इसीक्रम में उन्होंने संसद भवन परिसरमें पीएम मोदी से उनकीद मुलाकात हुई. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी उन्होंने मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकातके बाद नीतीश कुमारने मीडिया से बातचीतमें इसे शिष्टाचार मुलाकात बतायाऔर कहा कि इसी महीने में पीएम मोदी से उनकी एक बार फिर मुलाकात होगी जिसमें बिहार के विकास पर बात होगी.

ये भी पढ़ें…पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने के बाद बोले नीतीश, शरद यादव निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र

Next Article

Exit mobile version