दानापुर में रसोइयों का एसडीओ आफिस के सामने प्रदर्शन

दानापुर. पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले रसोइयों ने अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. रसोइये छावनी परिषद कार्यालय स्थित सांईं मंदिर से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 11:32 AM
दानापुर. पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले रसोइयों ने अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. रसोइये छावनी परिषद कार्यालय स्थित सांईं मंदिर से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए एसडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे. यहां पर जुलूस धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया. फ्रंट के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा कि मिडे मील में कार्यरत रसोइयों की स्थिति वर्तमान समय में बंधुआ मजदूर से भी बदतर है. स्कूल प्रशासन मनमाने ढंग से रसोइयाें को हटा देता है, जो मानवाधिकार के खिलाफ है.
उन्होंने आगामी 6,7 व 8 अक्तूबर को पटना के गर्दनीबाग में महाधरना में भारी संख्या में रसोइयाें से भाग लेने की अपील की. फ्रंट के जिला महासचिव कृत्यानंद देशराज व जिला संयोजक राम प्रवेश चंद्रवंशी ने सरकार से रसाइयों का मानदेय दस हजार रुपये करने की मांग की. मौके पर गीता देवी, रीता देवी , इंदू देवी, अफसाना खातून , प्रेमा देवी, उपेंद्र कुमार, छोटू, शिवदत्त आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version