ट्रक ने युवक को कुचला, हंगामा
दर्दनाक. परसा बाजार के न्यू एतवारपुर में हुआ हादसा, जाम फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना क्षेत्र के न्यू एतवारपुर में आरा मशीन के पास परसा बाजार की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार 25 वर्षीय युवक को गया के तरफ से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. […]
दर्दनाक. परसा बाजार के न्यू एतवारपुर में हुआ हादसा, जाम
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना क्षेत्र के न्यू एतवारपुर में आरा मशीन के पास परसा बाजार की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार 25 वर्षीय युवक को गया के तरफ से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक घटनास्थल पर छोड़ कर चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान कुरथौल निवासी विश्वनाथ राम के बेटे पवन के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिला कर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शुक्रवार की सुबह परसा-पुनपुन मार्ग पर न्यू एत्वारपुर के पास बेलगाम रफ्तार से जा रहे ट्रक ने परसा के कुरथौल निवासी युवक पवन को स्कूटी समेत रौंद डाला. उसकी मौत से गुस्साये लोगों ने ट्रक का शीशा फोड़ डाला और बांस-बल्ले लगा कर परसा-पुनपुन मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे. सड़क जाम से इस मार्ग पर अावागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकरियों का कहना था कि इस मार्ग के वर्षों से चौड़ीकरण करने की मांग हो रही है, लेकिन सरकार सड़क को चौड़ा नहीं कर रही है. थानेदार नंद जी प्रसाद ने बताया कि कुरथौल निवासी युवक अपनी स्कूटी से काम करने जा रहा था तभी उसे ट्रक ने कुचल दिया. वह किसी दुकान में काम करता था.
सिपारा में पवन की शादी तय हो गयी थी
पवन का परिवार अत्यंत ही गरीबी और बदकिस्मती की मार झेल रहा था. मृतक पवन कुमार के पिता मजदूरी करते हैं.पूरे परिवार को पवन से एक उम्मीद बंधी थी, जो सड़क दुर्घटना में उसकी मौत के बाद टूट गयी. सिपारा में पवन की शादी तय हो गयी थी. उसकी मंगनी हो गयी थी.
तीन भाइयों ने पवन सबसे छोटा था. उसके मंझले भाई मदन की मौत कुएं में डूब कर पहले ही हो चुकी थी. अब पवन की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पवन की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. अब एकमात्र बचे बड़े भाई गोपाल से ही परिजनों की आस बची है. फुलवारीशरीफ प्रखंड राजद अध्यक्ष ध्रुव यादव ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि पवन की इसी साल शादी भी होनी थी.
‘राजद कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा निशाना’
दानापुर. रांची से लौटने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार की रात नया टोला स्थित मृतक राजद नेता सह वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव की पत्नी शोभा देवी , पुत्र डाॅ सुजीत कुमार व भाई पारस राय समेत परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. श्री प्रसाद ने कहा कि राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं को टारगेट कर हमला किया जा रहा है .
पार्टी सूत्रों की माने, तो वह 13 अगस्त को सीवान में सभा करेंगे. इस सभा में पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी सरीखे नेताओं की घर वापसी हो सकती है. लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आलाकमान है अमित शाह और नरेंद्र मोदी हैं. लालू प्रसाद ने शरद यादव के फैसले का जम कर समर्थन किया.इनके साथ राजद नेता शिवानंद तिवारी, नगर पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव आदि थे.