पटना एयरपोर्ट : अब गाड़ियों की नहीं लगेगी लंबी कतार

पटना : पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के सामने पिक आवर में हर दिन गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. इससे निबटने के लिए यहां बोलार्ड लगाया जायेगा. बोलार्ड को एयरपोर्ट प्रशासन ने मंगवा लिया है और अगले एक दो सप्ताह में इसे लगा दिया जायेगा. उसके बाद पिक या ड्रॉप किसी भी लेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 11:35 AM
पटना : पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के सामने पिक आवर में हर दिन गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. इससे निबटने के लिए यहां बोलार्ड लगाया जायेगा. बोलार्ड को एयरपोर्ट प्रशासन ने मंगवा लिया है और अगले एक दो सप्ताह में इसे लगा दिया जायेगा.
उसके बाद पिक या ड्रॉप किसी भी लेन में गाड़ी को अधिक समय तक खड़ा करना संभव नहीं होगा. इससे टर्मिनल भवन के इंट्री और एक्जिट प्वाइंट के सामने वाली सड़क हर समय गाड़ियों के आने-जाने के लिए फ्री रहेगी और लोगों को वहां तक पहुंचने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पटना एयरपोर्ट पर दो पार्किंग है. इनमें से एक इंट्री प्वाइंट जबकि दूसरा एक्जिट प्वाइंट पर है. कई बार दोनों पार्किंग फुल रहती है, जिसके कारण आगंतुकों को परेशानी होती है और उन्हें वाहन को एयरपोर्ट परिसर से बाहर ही लगाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version