मेडिकल कॉलेजों के लिए दूसरे चरण की काउंसेलिंग कल से

पटना. एमबीबीएस को लेकर आयोजित प्रथम काउंसेलिंग में राज्य के तीन निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की 300 सीटों में महज नौ सीटों पर ही विद्यार्थियों ने विकल्प का चयन किया. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि रविवार से काउंसेलिंग आरंभ हो रही है. इसमें राज्य के निजी सहित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 11:37 AM
पटना. एमबीबीएस को लेकर आयोजित प्रथम काउंसेलिंग में राज्य के तीन निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की 300 सीटों में महज नौ सीटों पर ही विद्यार्थियों ने विकल्प का चयन किया. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि रविवार से काउंसेलिंग आरंभ हो रही है.
इसमें राज्य के निजी सहित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें भर जायेंगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीसीइसीइबी द्वारा दूसरे चरण की काउंसेलिंग 13 अगस्त से शुरू हो रही है. दो चरणों में काउंसेलिंग किया जायेगा. पहले तीन दिनों तक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की रिक्त सीटों पर काउंसेलिंग की जायेगी.
इसके बाद 17,18 और 19 को निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए काउंसेलिंग का काम होगा. दूसरे चरण में सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की सभी सीटों पर नामांकन की उम्मीद है. नामांकन की प्रक्रिया अंतिम रूप से 31 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद विद्यार्थियों के पास कोई विकल्प नहीं होगा. इसके अलावा राज्य के डेंटल कालेजों की सीटों के भरने की उम्मीद हैं.

Next Article

Exit mobile version