टीइटी में सफल कराने का दावा करने वाले नंबरों पर एफआइआर

पटना. बिहार टीईटी परीक्षा में सफल कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने एक महिला को फोन कर 48 हजार की मांग की थी, जिसके बाद उस महिला के पति ने इसकी शिकायत बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिख कर की है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 11:40 AM
पटना. बिहार टीईटी परीक्षा में सफल कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने एक महिला को फोन कर 48 हजार की मांग की थी, जिसके बाद उस महिला के पति ने इसकी शिकायत बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिख कर की है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटना सामने आयी है, जिसके बाद कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद से यह गिरोह छुपा हुआ था, लेकिन ऐसी घटना दोबारा से हुई है, तो उसकी शिकायत मेरे पास पहुंचते ही उस नंबर पर मामला दर्ज करायी जायेगी.
यह है घटना : मोबाइल नंबर 9457271117 पर एक व्यक्ति का फोन 7970873581 नंबर से फोन आया कि और उसमें पूरा डिटेल बताया और उसके बाद उसने अभ्यर्थी से एसबीआइ खाता नंबर 20428815782 में 48000 रुपया डालने को कहा.
बच्चे के गले से सोने का लॉकेट काटा, गिरफ्तार
पटना. सैदपुर में 10 साल के बच्चे आदित्य कुमार के गले से सोने की लॉकेट चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रुप में हुई है. वह मुगलपुरा, थाना क्षेत्र खाजेपुरा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक आदित्य खेल रहा था. इस दौरान पीछे से प्रिंस उसके पास पहुंचा और गले का धागा हाथ में पकड़कर ब्लेड से काट दिया.

Next Article

Exit mobile version