22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद सुप्रीमो ने स्वास्थ्य मंत्री के घर पर डॉक्टरों की तैनाती को लेकर उठाया सवाल, पूछा- कौन-सी बीमारी है?

पटना : राजद सुप्रीमो ने शनिवार को बिहार के नये स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाने पर लेते हुए पूछा है कि ”कौन-सी बीमारी है.” मालूम हो कि मंगल पांडेय के घर पर सरकारी डॉक्टरों की तैनाती से जुड़ा है. राजद सुप्रीमो ने कहा है कि मंगल पांडेय के घर पर पीएमसीएच के चार वरिष्ठ […]

पटना : राजद सुप्रीमो ने शनिवार को बिहार के नये स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाने पर लेते हुए पूछा है कि ”कौन-सी बीमारी है.” मालूम हो कि मंगल पांडेय के घर पर सरकारी डॉक्टरों की तैनाती से जुड़ा है. राजद सुप्रीमो ने कहा है कि मंगल पांडेय के घर पर पीएमसीएच के चार वरिष्ठ चिकित्सकों की कई शिफ्ट में तैनाती की गयी है. आखिर उन्हें कौन-सी बीमारी हुई है, जो चार-चार चिकित्सक तैनात कर दिये गये हैं. साथ ही उन्होंने अपने पुत्र तेजस्वी यादव के ट्वीट को भी री-ट्वीट किया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने इस मामले में चुप्पी साध ली है.

राजद सुप्रीमो ने तंज कसते हुए कहा कि तेज प्रताप जब स्वास्थ्य मंत्री थे, तब पीएमसीएच में चिकित्सक तैनात रहते थे. अब नयी सरकार के गठन के बाद नये-नये नियम बनाये जा रहे हैँ. वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि ”नीतीश जी का हजारों करोड़ का सृजन महिला घोटाला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री की हालत इतनी बिगड़ गयी कि घर पर 4-4 डॉक्टर्स की तैनाती कर ली.”

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सूबे से कई लोग इलाज कराने के लिए मेरे आवास पर आ जाते हैं. उनकी शिकायत होती है कि अस्पताल में इलाज के लिए तरह-तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं, किसी तरह यहां तक आ गये हैं. इसके बाद सूबे से आये इन गरीबों के इलाज के लिए डॉक्टरों की तैनाती की गयी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें