आज मुंबई-पटना के बीच हमसफर ट्रेन का उद्घाटन
पटना. रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रविवार को मुंबई से पटना व बांद्रा टर्मिनल के बीच नयी साप्ताहिक ट्रेन संख्या 22913/22914 बांद्रा-पटना-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर पटना के लिए रवाना करेंगे. हालांकि, 15 अगस्त से नियमित रूप से पटना जंकशन से प्रत्येक मंगलवार और 20 अगस्त से बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को […]
पटना. रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रविवार को मुंबई से पटना व बांद्रा टर्मिनल के बीच नयी साप्ताहिक ट्रेन संख्या 22913/22914 बांद्रा-पटना-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर पटना के लिए रवाना करेंगे. हालांकि, 15 अगस्त से नियमित रूप से पटना जंकशन से प्रत्येक मंगलवार और 20 अगस्त से बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को खुलेगी.
15 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन संख्या 22914 पटना-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस पटना जंकशन से रात्रि 11:10 बजे खुलेगी. वहीं, 20 अगस्त से प्रत्येक रविवार को ट्रेन संख्या 22913 बांद्रा-पटना हमसफर एक्सप्रेस बांद्रा से दिन में 12:55 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 16 व एसएलआर के दो कोच सहित 18 कोच लगाये गये हैं.