पटना को स्मार्ट बनाने को निविदा में 25 कंपनियों ने लिया भाग

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिये पीएमसी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के चयन को लेकर बैठक हुई, जिसमें निविदा के पूर्व बैठक में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 25 कंसलटेंट कंपनी व एजेंसी ने भाग लिया. मौके पर आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 8:39 AM
पटना: प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिये पीएमसी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के चयन को लेकर बैठक हुई, जिसमें निविदा के पूर्व बैठक में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 25 कंसलटेंट कंपनी व एजेंसी ने भाग लिया. मौके पर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी पटना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के साथ-साथ समय पर कार्यों के निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायी जायेगी.

वहीं, कंसलटेंसी चयन के लिए आमंत्रित निविदा के आलोक में 4 से 16 अगस्त तक आरएफपी डाउनलोड किया जायेगा तथा एजेंसी 17 सितंबर, 2017 के चार बजे अपराह्न तक अपना प्रस्ताव समर्पित करेगी.


बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, अधीक्षण अभियंता, केंद्रीय पथ अंचल, पटना, राकेश कुमार, आयुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी, अनिल कुमार, आयुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version