हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय भवन में रविवार को भीषण आग लग गयी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. आशंका जतायी जा रही है कि एसी सिस्टम में हुए शॉट सर्किट से पूमरे के जोनल कार्यालय में आग लगी है. वहीं, आरपीएफ के मुताबिक, जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा कि आग किन कारणों से लगी है.
फेल हुआ कार्यालय में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम
पूमरे के जोनल कार्यालय में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. कार्यालय के भवन में फायर फाइटिंग के इंतजाम होने के बावजूद आग के विकराल रूप लेने पर सवाल खड़ा हो रहा है. पूमरे के जोनल कार्यालय में फायर फाइटिंग सिस्टम लगे होने के बावजूद वह काम नहीं आया. अगर, फायर फाइटिंग सिस्टम काम कर जाता, तो आग पर और पहले काबू पाया जा सकता था. साथ ही काफी हद तक नुकसान को कम किया जा सकता था.