12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने सिख तीर्थयात्रियों को दिया आश्वासन, कहा- गुरु गोविंद सिंह की स्मृतियों से जुड़े सूबे के स्थल विकसित करेंगे

पटना : गुरुनानक सत्संग सभा, ब्यावर, राजस्थान से आये सिख तीर्थयात्रियों के जत्था रविवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से मिला. इस मौके पर तीर्थयात्रियों से सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन के मौके पर 25 दिसंबर को एक बार फिर बिहार में आनेवाले […]

पटना : गुरुनानक सत्संग सभा, ब्यावर, राजस्थान से आये सिख तीर्थयात्रियों के जत्था रविवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से मिला. इस मौके पर तीर्थयात्रियों से सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन के मौके पर 25 दिसंबर को एक बार फिर बिहार में आनेवाले श्रद्धालुओं के स्वागत की पिछली बार से भी बेहतरीन व भव्य व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के बलिदान और त्याग को याद करते हुए कहा कि धर्म व भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए उनके जैसा बलिदानी कोई और नहीं है. गुरु गोविंद सिंह की स्मृतियों से जुड़े बिहार के अन्य स्थलों को भी विकसित किया जायेगा, ताकि बिहार आने सिख तीर्थयात्रियों उन स्थानों पर भी जा सके. तीर्थयात्रियों का जत्था उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से उनके सरकारी आवास 1, पोलो रोड, पटना में मुलाकात कर सरोपा, प्रतीक चिह्न आदि भेंट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें