Loading election data...

जदयू के बयान से बिहार की राजनीति गरमायी, कहा- ”थोड़ी भी शर्म बची है, तो राज्यसभा से इस्तीफा दे दें शरद यादव

पटना : महागठबंधन के टूटने के बाद से जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पार्टी के नेताओं ने निशाने पर ले रखा है. वहीं दूसरी ओर, शरद यादव भी बागी तेवर अपनाये हुए हैं. जदयू की ओर से आये ताजा बयान के बाद से सूबे की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है. जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 7:39 PM

पटना : महागठबंधन के टूटने के बाद से जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पार्टी के नेताओं ने निशाने पर ले रखा है. वहीं दूसरी ओर, शरद यादव भी बागी तेवर अपनाये हुए हैं. जदयू की ओर से आये ताजा बयान के बाद से सूबे की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है.

जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि ”अगर आप नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आपको राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए.” अजय आलोक ने साफ-साफ कहा कि ”अगर जरा-सी भी शर्म बची हो, तो शरद यादव को राज्‍यसभा की सदस्‍यता छोड़ देनी चाहिए.”

Next Article

Exit mobile version