बाढ़पीड़ितों के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनें रद, मार्ग बदल कर चलायी जा रहीं कुछ ट्रेनें
पटना : बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. इन नंबरों पर फोन कर बाढ़पीड़ित सहायता प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बाढ़ के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है. सुगौली-नरकटियागंज-बगहा-गोरखपुर रेलखंड पर भी ट्रेनों […]
पटना : बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. इन नंबरों पर फोन कर बाढ़पीड़ित सहायता प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बाढ़ के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है. सुगौली-नरकटियागंज-बगहा-गोरखपुर रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. पूर्व उत्तर सीमांत रेलवे बाढ़ से प्रभावित होने की वजह से जोगबनी-कटिहार और बारसोई-गोवाहाटी रेल ट्रैक प्रभावित हुआ है. रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी आने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कैपिटल एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन कटिहार स्टेशन से किया जायेगा.
बाढ़पीड़ितों के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर
पूर्णिया : 06454241555
अररिया : 06453222209
किशनगंज : 06456223452, 06456223453, 06456223455
टोल फ्री नंबर : 1070
मार्ग परिवर्तित कर चलायी जा रही ट्रेनों की सूची
12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस
19040 मुजफ्फरपुर-ब्रांद्रा एक्सप्रेस
15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस
15211 दरभंगा-अमृतसरा जननायक एक्सप्रेस
19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस
रद्द की गयी ट्रेनों की सूची
13245 /46 कैपिटल एक्सप्रेस का कटिहार स्टेशन से परिचालन
12424 राजधानी एक्सप्रेस को कटिहार से किया गया कंट्रोल ( परिचालन )
75720 / 75719 मालदह-सिल्लीगुड़ी पैसेंजर रद्द
15464 / 63 सिल्लीगुड़ी – बालूघाट रद्द
75708 / 07 राधिकापुर-सिल्लीगुड़ी रद्द (डीएमयू)
12364 हल्दीबाड़ी-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द
12378 पद्दातिक एक्सप्रेस रद्द
14055 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस एनजीपी में कंट्रोल
22152 कामाख्या लोकमान्य तिलक रद्द
15959 कामरूप बोंगाईगांव एक्सप्रेस रद्द
159239 चंडीगढ़ एक्सप्रेस रद्द
12349 दार्जिलिंग मेल रद्द
13149 तिस्ता तोर्सा एक्सप्रेस रद्द
13148 उत्तरबंग एक्सप्रेस रद्द
13150कंचनकन्या एक्सप्रेस रद्द
15959 कामरूप एक्सप्रेस को बारसोई में कंट्रोल
07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन
75230 रक्सौल-समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी
75233/75274 रक्सौल-सीतमाढ़ी-रक्सौल डेमू सवारी गाड़ी
परिचालन स्थान बदल कर चलायी जा रही ट्रेनें
14010- आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह पनियहवा में
15215- मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज बेतिया में समाप्त होकर पुन: 15216 गाड़ी बन मुजफ्फरपुर के प्रस्थान करेगी
75225- डेमू सवारी गाड़ी बगहा में समाप्त होकर 75230 गाड़ी बन समस्तीपुर के लिए प्रस्थान करेगी