लालू बताएं-शहाबुद्दीन के परिवार का समाज में क्या रहा योगदान : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि शहाबुद्दीन के परिवार का समाज में क्या योगदान है. उन्होंने लालू प्रसाद को घोटालाराम बताते हुए कहा कि उनके सिपाहसलार यदि शहाबुद्दीन जैसा अपराधी हो, जो अपराधियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 7:25 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि शहाबुद्दीन के परिवार का समाज में क्या योगदान है. उन्होंने लालू प्रसाद को घोटालाराम बताते हुए कहा कि उनके सिपाहसलार यदि शहाबुद्दीन जैसा अपराधी हो, जो अपराधियों का गुणगान करता हो, वह किसी पर क्या आरोप लगायेगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है शहाबुद्दीन का क्या इतिहास व भूगोल रहा है.
लालू प्रसाद को एक अपराधी का सीवान में जाकर इस तरह से गुणगान करते हुये थोड़ी भी शर्म नहीं आयी. उन्होंने कहा कि यदि शहाबुद्दीन इतने ही सामाजिक व्यक्ति है तो फिर उनके ऊपर हत्या के आरोप क्यों लगे? सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे कि उन्होंने जेल में किसी से बात की है. लालू प्रसाद को चुनौती है कि वह एक भी साक्ष्य दे दें कि नीतीश कुमार ने अनंत सिंह से जेल में बात की हो. उन्होंने कहा कि लालू जी, आपकी और शहाबुद्दीन की बात तो पूरी दुनिया ने सुन ली है, कहे तो एक टेप आपके पास भिजवा दें.
उन्होंने कहा कि राजनीति में किस तरह से विकास का काम किया जाता है यह लालू प्रसाद को नहीं आता है . लालू प्रसाद को शायद 2010 के बिहार विधानसभा का रिजल्ट याद नहीं है. चुनाव के बाद राजद के पास विपक्ष के नेता के लिए भी सही आंकड़े नहीं थे. इसके बावजूद यदि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार से टक्कर लेने का मन हो तो लालू प्रसाद को कोई राजनैतिक आत्महत्या से नहीं रोक सकता है.श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने नैतिकता के आधार पर महागठबंधन को छोड़ा है. उन्होंने भ्रष्टाचार का साथ नहीं दिया है. पूरे बिहार की जनता उनके साथ है.

Next Article

Exit mobile version