Loading election data...

चुनाव आयोग में असली जदयू का दावा पेश करेगा शरद खेमा, कहा- हमारे पास 14 राज्य इकाइयों का समर्थन

नयी दिल्ली : वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव अपने धड़े को ‘असली ‘ जदयू के रूप में पेश करने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए यादव चुनाव आयोग का भी रुख करेंगे. शरद खेमे का दावा है कि 14 राज्य इकाइयों का समर्थन उसे प्राप्त है, जबकि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को केवल बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 7:54 AM
नयी दिल्ली : वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव अपने धड़े को ‘असली ‘ जदयू के रूप में पेश करने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए यादव चुनाव आयोग का भी रुख करेंगे. शरद खेमे का दावा है कि 14 राज्य इकाइयों का समर्थन उसे प्राप्त है, जबकि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को केवल बिहार इकाई का समर्थन हासिल है. इसके अलावा राज्यसभा के दो सांसद भी शरद के साथ हैं. जदयू ने शरद को राज्यसभा में नेता पद से हटा दिया है.
यादव के करीबी सहयोगी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि शरद यादव पार्टी नहीं छोड़ेंगे. जदयू की पहचान बिहार तक सीमित होने के नीतीश कुमार के बयान को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रही है. जब समता पार्टी का जदयू में विलय हुआ था तो उस समय शरद यादव पार्टी प्रमुख थे. श्रीवास्तव ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि पार्टी का अस्तित्व बिहार से बाहर नहीं है. ऐसे में उनको बिहार के लिए नयी पार्टी का गठन करना चाहिए. उनको जदयू पर कब्जा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जिसकी हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति रही है.’

Next Article

Exit mobile version