सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र के निर्माण में देरी
पटना : गांधी मैदान के समीप बन रहे सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र के पूरा होने में कम से कम एक माह और समय लगेगा. केंद्र का निर्माण कार्य सहित फिनिशिंग का काम अभी बाकी है. बचे हुए काम को पूरा करने में बालू समस्या बन गयी है. बालू के नहीं मिलने से काम में बाधा […]
पटना : गांधी मैदान के समीप बन रहे सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र के पूरा होने में कम से कम एक माह और समय लगेगा. केंद्र का निर्माण कार्य सहित फिनिशिंग का काम अभी बाकी है. बचे हुए काम को पूरा करने में बालू समस्या बन गयी है. बालू के नहीं मिलने से काम में बाधा आयी है.इसके साथ ही गंगा किनारे बन रहे सभ्यता द्वार व फूड कोर्ट का काम पूरा होने में दो माह और देरी होगी.
सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र की फिनिशिंग कर अगस्त माह में उद्घाटन करने की तैयारी हो रही थी. 15 अगस्त को सेंटर के उद्घाटन के कयास लगाये जा रहे थे. सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में पांच हजार लोगों की क्षमता वाला बन रहा ऑडिटोरियम सहित अन्य निर्माण काम लगभग पूरा हो गया है.
बाहरी हिस्से में टाइल्स वगैरह को सेटिंग करने में बालू-सीमेंट मिला कर तैयार मसाले का प्रयोग होता है. बालू की किल्लत से काम बंद हो गया है. फिनिशिंग का जो काम चल रहा था वह ठप पड़ गया है. वहीं गंगा किनारे बन रहे सभ्यता द्वार का निर्माण काम सितंबर में पूरा होना है. लेकिन इसके निर्माण में एक माह और देरी लगेगी. इसमें काफी काम बाकी है. विभागीय सूत्र ने बताया कि बालू की उपलब्धता होने पर काम में तेजी लायी जायेगी. बताते चलें कि 490 करोड़ की लागत से बनने वाला सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में ज्ञान भवन का उद्घाटन अप्रैल माह में हो गया है.