रक्सौल-पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी सहित सात जोड़ी ट्रेनें रद्द
पटना : बाढ़ की चपेट में रक्सौल-सीतामढ़ी, नरकटियागंज-मोतिहारी के साथ-साथ कटिहार मंडल क्षेत्र के कई रेलखंड आ गये हैं. किशनगंज व हटवार स्टेशनों के बीच पुल संख्या 117 पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इससे पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र व नरकटियागंज-पाटलिपुत्र-नरकटियागंजइंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ-साथ सात जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया गया […]
पटना : बाढ़ की चपेट में रक्सौल-सीतामढ़ी, नरकटियागंज-मोतिहारी के साथ-साथ कटिहार मंडल क्षेत्र के कई रेलखंड आ गये हैं. किशनगंज व हटवार स्टेशनों के बीच पुल संख्या 117 पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
इससे पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र व नरकटियागंज-पाटलिपुत्र-नरकटियागंजइंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ-साथ सात जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया गया है. वहीं, दर्जनों ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ रूट में भी बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी रेलवे लाइन के ऊपर से बह रहा है. सुरक्षित परिचालन को लेकर ट्रेनों को रद्द व रूट में बदलाव किया गया है.