Advertisement
आइपीएस निधि रानी करेंगी परेड को कमांड
पटना. गांधी मैदान में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में 18 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. इन टुकड़ियों का नेतृत्व परेड कमांडर आइपीएस निधि रानी करेंगी, जबकि सेकेंड इन कमांड की भूमिका में बीएमपी 16 के सूबेदार मुसाफिर सिंह यादव होंगे. निधि रानी दूसरी बार, वहीं मुसाफिर सिंह यादव पहली बार पटना में परेड टुकड़ी का […]
पटना. गांधी मैदान में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में 18 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. इन टुकड़ियों का नेतृत्व परेड कमांडर आइपीएस निधि रानी करेंगी, जबकि सेकेंड इन कमांड की भूमिका में बीएमपी 16 के सूबेदार मुसाफिर सिंह यादव होंगे. निधि रानी दूसरी बार, वहीं मुसाफिर सिंह यादव पहली बार पटना में परेड टुकड़ी का नेतृत्व करेंगे. सभी 18 टुकड़ी कमांडर अपनी-अपनी टुकड़ियों को लीड करेंगे. घुड़सवार दस्ता को सब इंस्पेक्टर शत्रुध्न सिंह लीड करेंगे. उद्घोषणा की जिम्मेदारी अशोक प्रियदर्शी व डॉ सोनी सिंह को दी गयी है.
झांकियां दिखायेंगी बिहार का विकास
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी. इनमें राज्य सरकार की शराबबंदी के साथ-साथ चलायी जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement