10 लाख रुपये का नकली कॉस्मेटिक आइटम जब्त

पटना : जी साहेब सुपर मार्केट के बाद शनिवार को भी पुलिस ने इससे जुड़े एक बड़े वितरक के यहां छापेमारी कर दस लाख का नकली कॉस्मेटिक सामान जब्त किया. राजधानी के पॉश इलाके नागेश्वर कॉलोनी स्थित रतन इनक्लेव में दीपक कुमार गुप्ता इस गोरखधंधे को संचालित कर रहा था. वह जी साहेब के मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

पटना : जी साहेब सुपर मार्केट के बाद शनिवार को भी पुलिस ने इससे जुड़े एक बड़े वितरक के यहां छापेमारी कर दस लाख का नकली कॉस्मेटिक सामान जब्त किया. राजधानी के पॉश इलाके नागेश्वर कॉलोनी स्थित रतन इनक्लेव में दीपक कुमार गुप्ता इस गोरखधंधे को संचालित कर रहा था. वह जी साहेब के मालिक संजय गुप्ता का ही परिजन है.

पुलिस ने उसके दो गोदामों को सील भी कर दिया है. दीपक के खिलाफ बुद्घाकॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद के मुताबिक बरामद कॉस्मेटिक आइटम को जांच के लिए कोलकाता की प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी.

पूछताछ में दीपक ने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता से नकली आइटम को भारी मात्र में लाता था. सभी नकली सामान चाइना मेड होते थे. बाद में इस पर हिंदुस्तान यूनी लीवर व दूसरी बड़ी कंपनियों का स्टीकर व रैपर लगा कर उसे सुपर मार्केट से लेकर थोक दुकानदारों को यहां बेच दिया जाता था. रैपर व स्टीकर दीपक कहां छपवाता था, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है.

हिंदुस्तान यूनी लीवर के नेशनल ऑपरेशन हेड मुस्तफा हुसैन ने बताया कि बोरिंग केनाल रोड स्थित जी साहेब में मिले नकली कॉस्मेटिक आइटम के बारे में जब छानबीन की गयी, तो पता चला कि इसके मालिक संजय गुप्ता के परिवार के लोग भी इस गोरखधंधे में लिप्त हैं.

Next Article

Exit mobile version