लालू मुझ पर हमले की रच रहे साजिश : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर कहा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के परिवार के छह लोगों के खिलाफ करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति के विभिन्न मामलों में केंद्र सरकार की तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं. आरोपों का बिंदुवार जवाब देने के बजाय वे हताश होकर मुझ पर […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर कहा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के परिवार के छह लोगों के खिलाफ करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति के विभिन्न मामलों में केंद्र सरकार की तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं.
आरोपों का बिंदुवार जवाब देने के बजाय वे हताश होकर मुझ पर हमले की साजिश रच रहे हैं. मोदी ने कहा कि वैशाली में मुझे निशाना बनाया गया, लेकिन इन हरकतों से भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा संघर्ष रुकने वाला नहीं. वहीं, उन्होंने कहा कि 12 बाढ़ग्रस्त जिलों में चार दिनों के भीतर 1. 82 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.