अवैध बालू खनन : कार्रवाई को लेकर बनी नयी एसआइटी

पुरानी टीम में शामिल एक एएसपी व दो सब इंस्पेक्टरों को हटाया आइजी के निर्देश पर बनी नयी टीम, डीआइजी-एसएसपी, सिटी एसपी के साथ की बैठक पटना : बालू माफियाआें के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नयी एसआइटी बनायी गयी है. पुरानी एसआइटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को हटाया गया है, तो कुछ नये पुलिस पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 7:29 AM
पुरानी टीम में शामिल एक एएसपी व दो सब इंस्पेक्टरों को हटाया
आइजी के निर्देश पर बनी नयी टीम, डीआइजी-एसएसपी, सिटी एसपी के साथ की बैठक
पटना : बालू माफियाआें के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नयी एसआइटी बनायी गयी है. पुरानी एसआइटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को हटाया गया है, तो कुछ नये पुलिस पदाधिकारियों को जोड़ा गया है. काम में शिथिलता के बाद यह कार्रवाई जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने की है.
उन्होंने बुधवार को डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बालू माफियाओं पर अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान आइजी ने बालू माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी और जल्द-से-जल्द विधायक भाई वीरेंद्र के भतीजे साेनू के साथ ही अन्य बालू माफियाओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसआइटी में नये पुलिस पदाधिकारियों को शामिल करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जिन लोगों के भी नाम सामने आयेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है.
जिला खनन पदाधिकारी भी जांच के घेरे में
बिहटा में जहां अवैध खनन होने की जानकारी मिलने के बाद बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया था. उसी प्रकार उस इलाके के खनन पदाधिकारी भी जांच के दायरे में हैं. क्योंकि, यह किसी को नहीं पच रही है कि उन्हें अवैध खनन की सूचना क्यों नहीं थी? और अगर थी तो उन्होंने क्या कार्रवाई की थी. इस बिंदु पर भी एसआइटी को जांच का आदेश आइजी ने दिया है.
दो एएसपी और तीन इंस्पेक्टर टीम में किये गये शामिल
राकेश कुमार दुबे और राजेश कुमार को किया गया शामिल : अब नयी एसआइटी में एएसपी अभियान राकेश कुमार दुबे व एएसपी दानापुर राजेश कुमार के साथ ही तीन इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया है. हालांकि, इस एसआइटी का नेतृत्व अभी भी सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ही करेंगे.
साथ ही पुरानी टीम में शामिल एक एएसपी व दो सब इंस्पेक्टर को हटा दिया गया है. खास बात यह है कि एसआइटी की ओर से बालू माफियाओं के खिलाफ की गयी प्रतिदिन की कार्रवाई की एसएसपी मनु महाराज समीक्षा करेंगे. विदित हो कि बालू के अवैध कारोबार और बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिये 17 दिन पहले एसआइटी बनायी गयी थी.
जब्त बालू को ढो रहे तीन श्रमिक गिरफ्तार, दो फरार
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के आदर्श घाट पर गंगा किनारे जमा किये गये लगभग 200 से अधिक ट्रैक्टर बालू को केद्रींय प्रक्षेत्र के डीआइजी राजेश कुमार ने दो अगस्त को जब्त किया था. इसी संग्रह किये गये बालू को ढो रहे तीन श्रमिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन मामले में नामजद सुनील यादव के कहने पर पांच श्रमिक संजीत यादव, रंजीत यादव , अवधेश यादव और दो अन्य बालू की ढुलाई कर रहे थे.
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली, इसके बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की. प्लास्टिक के बोरा में संग्रह किये गये बालू से साथ तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि, दो फरार होने में सफल रहे. बताते चलें कि गंगा के रास्ते नाव से लाये जा रहे बालू के खिलाफ पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में 11 बड़ी नावें व सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. दूसरी ओर,आदर्श गंगा घाट पर जब्त किये गये नावों में एक नाव गायब हो गयी थी.
बालू की उपलब्धता खत्म होने से कंस्ट्रक्शन का काम बाधित : बीआइए
पटना : बीआइए ने बाजार में बालू की उपलब्धता खत्म हो जाने के कारण विभिन्न प्रकार की कंस्ट्रक्शन गतिविधियों के बंद होने के साथ-साथ इसका नकारात्मक प्रभाव दूसरे उद्योगों पर पड़ने पर गहरी चिंता जतायी है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि हाल के दिनों में निर्माण कार्य से जुड़ी वाणिज्यिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उचित मूल्य पर बालू की उपलब्धता अविलंब सुनिश्चित करायी जाय.
आवश्यक कदम अविलंब उठाये जाएं.

Next Article

Exit mobile version