छपरा-टाटा एक्सप्रेस में शौचालय के बेसिन के नीचे पॉलीथीन में बांध कर रखा था आठ टाइम बम

छपरा जंकशन पर मची अफरा-तफरी छपरा(सारण) : छपरा जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बुधवार को खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस से टाइम बम बरामद किया गया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. पीछे से तीसरे कोच (028407) के शौचालय के बेसिन के नीचे पॉलीथीन में बांध कर रखा गया था. ट्रेन की सफाई के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 7:33 AM
छपरा जंकशन पर मची अफरा-तफरी
छपरा(सारण) : छपरा जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बुधवार को खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस से टाइम बम बरामद किया गया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. पीछे से तीसरे कोच (028407) के शौचालय के बेसिन के नीचे पॉलीथीन में बांध कर रखा गया था. ट्रेन की सफाई के दौरान संदिग्ध वस्तु होने की आशंका पर जीआरपी को इसकी जानकारी दी गयी. जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन ने जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के साथ वहां पहुंच कर जांच की, तो पता चला कि पॉलीथीन में आठ बम हैं, जिन्हें तत्काल भीड़ वाले स्थान से हटा कर दूर वाशिंग पीट से उत्तर खाली जगह पर रखा गया.
इसकी सूचना रेल एसपी वीएन झा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा को इसकी जानकारी दी. सूचना पर रेल पुलिस उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश कुमार भी पहुंच कर मामले की जांच की. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड से इसकी जांच करायी गयी. रेल महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन से बम बरामद होने की सूचना मिली है.

Next Article

Exit mobile version