36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सृजन घोटाला : सृजन की सचिव प्रिया व अमित कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

भागलपुर : सृजन की सचिव प्रिया कुमार और उनके पति व कुमार क्लासेस के निदेशक अमित कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. देश के सभी एयरपोर्ट और समुद्री मार्ग के जाने वाले रास्तों में इस नोटिस को चिपकाया जायेगा. वहीं, बुधवार को बैंक […]

भागलपुर : सृजन की सचिव प्रिया कुमार और उनके पति व कुमार क्लासेस के निदेशक अमित कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. देश के सभी एयरपोर्ट और समुद्री मार्ग के जाने वाले रास्तों में इस नोटिस को चिपकाया जायेगा.
वहीं, बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के सेकेंड मैन सहित आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की गयी है. इससे पूर्व गिरफ्तार जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया गया. नाजिर महेश मंडल और मनोरमा देवी के पूर्व चालक विनोद कुमार को 15 अगस्त को ही जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने सृजन फर्जीवाड़े में शामिल टॉप 20 लोगों की सूची तैयार की है.
ये ऐसे लोग हैं, जिनका नाम सबसे अधिक सरकारी राशि हड़पने में शामिल है. पुलिस ने इनकी कुंडली खंगालना शुरू कर दिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने 15 अगस्त को छुट्टी के दिन भी सहकारिता बैंक में प्राथमिकी से जुड़े कागजात खंगाले और पदाधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की. बैंक ऑफ बड़ौदा में दिन भर इओयू की टीम पुराने कागजात ढूंढ़ती और बैंक अधिकारियों से पूछताछ करती रही.
बड़ी कार्रवाई की चल रही तैयारी
धमकी देते थे मनोरमा व नाजिर : कल्याण पदाधिकारी
बुधवार को कोर्ट में पेशी से पहले कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि सृजन की पूर्व सचिव मनोरमा देवी व नाजिर महेश मंडल धमकी दिया करते थे.
जिला कल्याण पदाधिकारी ने पहले कुछ भी बोलने से परहेज किया, लेकिन बाद में बोले कि मनोरमा देवी व महेश कहते थे कि मेरा नाम उजागर हुआ, तो आप को भी फंसा देंगे. सृजन की सचिव प्रिया कुमार के नाम से पत्नी इंदु देवी के नाम बैंक आॅफ बड़ौदा में ट्रांसफर चेक पर उन्होंने कहा कि यह गलत है. मेरी पत्नी को फंसाने के लिए यह सब किया जा रहा है. पीएनबी बरारी शाखा से छह करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर किये गये हैं. इस मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे लगी, तो मैं पीएनबी में देखा कि चेक के पीछे मनोरमा देवी के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने इसकी जानकारी डीएम को दी, तो उन्होेंने कहा कि यह सब क्या हो रहा है. जाओ प्राथमिकी दर्ज कराओ.
कल्याण पदाधिकारी ने फंसा दिया : नाजिर
नाजिर महेश मंडल ने कोर्ट में पेशी से पूर्व बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी उन्हें सृजन के मामले में फंसा रहा है. अपने आलीशान महल और दर्जन भर महंगी गाड़ियां होने के सवाल पर महेश ने बताया कि उन्होंने पांच वर्ष में अपना मकान बनाया है. सृजन मामले में उन्हें सिर्फ चार परसेंट मिलता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें