बिहार सृजन घोटाला : ‘सृजन’ घोटाले में दोषी कोई भी हो, नहीं बचेंगे : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को और तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि भागलपुर में सरकारी खातों से अन्य खातों में पैसे ट्रांसफर करने का मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 7:48 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को और तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि भागलपुर में सरकारी खातों से अन्य खातों में पैसे ट्रांसफर करने का मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच से छह दिन पहले यह मामला सामने आया था. जो भी लोग इसमें शामिल होंगे, कानून के मुताबिक उन्हें सजा दी जायेगी. समाज में हर प्रकार के लालच से छुटकारा पाना है. मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिये बिना कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार का बजट काफी बढ़ा है. हम बिहार को विकास के मार्ग पर कहां से कहां ले जाना चाहते हैं. लेकिन, चंद लोग ऐसे काम करते रहते हैं, उनको छाेड़ा नहीं जायेगा. बिहार में कानून के राज के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. विकास के लिए कानून के राज की आवश्यकता है.
71वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि 2017 बिहार के लिए ऐतिहासिक वर्ष है. महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हम इसे शताब्दी समारोह के रूप में मना रहे हैं. हमें गांधी जी के विचारों को घर-घर पहुंचाना है. लोगों को, खासकर युवा पीढ़ी को गांधी जी की विचारधारा से प्रेरित करना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बाढ़ से पीड़ित है. उत्तर बिहार की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बचाव और राहत कार्य शुरू है. एनडीआरएफ की 22 और एसडीआरएफ की 15 टीमों को इसमें लगाया गया है. इसके अलावा सेना के 619 जवान तैनात किये गये हैं
वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने और लोगों को राहत पहुंचाने में लगाये गये हैं. 254 राहत केंद्र चलाये जा रहे है. कई स्थानों पर लंगर की व्यवस्था की गयी है. अचानक बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है. सड़क और बांध की स्थिति को भी देखा जा रहा है. राहत कार्य में कोई कमी नहीं होगी, सब उपाय किये जा रहे हैं. जो भी सहायता जरूरी होगी, की जायेगी. हम पीछे नहीं हटेंगे. राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का होता है.
प्रधानमंत्री को धन्यवाद, जितनी सहायता मांगी तुरंत उपलब्ध करायी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 13 अगस्तको प्रधानमंत्री से बात हुई थी. उनको बिहार में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया था और मदद मांगी थी, उसे तुरंत उपलब्ध कराया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हमारा मकसद रहा है न्याय के साथ विकास. हर क्षेत्र में काम हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, सड़क, पुल-पुलिया आदि सभी क्षेत्रों में काम हुआ है. कुछ वर्ष पहले हमने इसी मंच से कहा था कि अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं आया, तो हम वोट मांगने नहीं जायेंगे. बिजली की स्थिति में काफी सुधार आया है. काम को करते रहने का परिणाम यह है कि बिहार में डबल डिजिट विकास दर चल रही है. बिहार की विकास दर स्थायी दर पर 10़ 32% रही है.

Next Article

Exit mobile version