21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ को लेकर हुई बैठक से तीन पदाधिकारी गायब

डीएम ने काटा एक दिन का वेतन पटना : जल संसाधन विभाग के अभियंता बाढ़ के दौरान जरूरत पड़नेवाले सभी संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराएं और गुरुवार तक अंचलवार बालू, क्रेट, बोरा, नाव एवं अन्य संसाधनों को जगह पर रखें. फ्लड फाइटिंग में जरूरत पड़नेवाले संसाधनों की उपलब्धता की व्यक्तिगत रूप से […]

डीएम ने काटा एक दिन का वेतन
पटना : जल संसाधन विभाग के अभियंता बाढ़ के दौरान जरूरत पड़नेवाले सभी संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराएं और गुरुवार तक अंचलवार बालू, क्रेट, बोरा, नाव एवं अन्य संसाधनों को जगह पर रखें. फ्लड फाइटिंग में जरूरत पड़नेवाले संसाधनों की उपलब्धता की व्यक्तिगत रूप से जांच करें और स्पष्ट प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर दें. ये बातें बुधवार को संभावित बाढ़ को देख पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं.
बैठक में सिविल सर्जन, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग व कार्यपालक अभियंता, दीघा अनुपस्थित थे, जिसे जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए तीनों पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. सभी अधिकारियों को सचेत किया गया है कि आपदा प्रबंधन के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा है कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित मुख्यालय पर 24 घंटे उपलब्ध रहें और प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी, कर्मी भी अनिवार्य रूप से अपने ड्यूटीवाले क्षेत्र में रहें.
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे औचक रूप से विशेष कर रात्रि में पदाधिकारियों की उपस्थिति की जांच करें. डीएम ने कहा कि अगर किसी स्थान पर बांध कटने व पानी घुसने की शिकायत प्राप्त हो, तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जल संसाधन विभाग कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी तुरंत स्थल पर पहुंचें.
ये दिये गये निर्देश
जल संसाधन विभाग के अभियंता सभी नदियों के जल स्तर पर निगरानी रखें, ताकि खतरे के निशान से जैसे ही जल स्तर ऊपर आये, तो तुरंत अपेक्षित कार्रवाई की जा सके. शत-प्रतिशत निजी नावों का निबंधन सुनिश्चित करें. नाव पर उसके मालिक का मोबाइल नंबर अंकित कराने के साथ-साथ इसकी सूची अंचल एवं अनुमंडल स्तर पर रखी जाये.
लाइफ जैकेट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें. संभावित क्षेत्रों में शरण के लिए जगह चिह्नित किया जाये. ताकि आपदा में सभी आवश्यक व्यवस्था की अग्रिम तैयारी की जा सके. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण दवाओं, ब्लीचिंग पाउडर, हाइलोजन टेबलेट, ओआरएस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें