7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ो-पकड़ो, चिल्लाता रहा जवान, रांग साइड से भाग निकले बाइकर्स

पटना : पकड़ो-पकड़ो पुलिस के जवान ने चिल्लाया और फिर उजले रंग की स्कूटी पर सवार बाइकर्स आड़े-तिरछे गाड़ी चलाते हुए रांग साइड के फ्लैंक में प्रवेश कर गया और फिर वहां से निकल भागा. लेकिन उसे पता नहीं था कि वह अगले मोड़ पर हो रही चेकिंग में पकड़ा जायेगा. इस दौरान उसे पकड़ […]

पटना : पकड़ो-पकड़ो पुलिस के जवान ने चिल्लाया और फिर उजले रंग की स्कूटी पर सवार बाइकर्स आड़े-तिरछे गाड़ी चलाते हुए रांग साइड के फ्लैंक में प्रवेश कर गया और फिर वहां से निकल भागा. लेकिन उसे पता नहीं था कि वह अगले मोड़ पर हो रही चेकिंग में पकड़ा जायेगा. इस दौरान उसे पकड़ लिया गया. उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था. यह नजारा था सहदेव महतो मार्ग में बीकानेर स्वीट्स के सामने का.
डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार के आदेश पर सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी, सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा, डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी के साथ ही सादे वेश में 60 महिला व पुरूष जवान सहदेव महतो मार्ग व बोरिंग रोड में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग लगाये हुए थे.
सिटी एसपी व डीएसपी भी सादे वेश में थे. इस दौरान बाइकर्स और छेड़खानी करने वालों को खदेड़ कर पकड़ा जा रहा था. हालांकि कई बाइकर्स निकल भागने में सफल रहे. एस के पुरी पार्क के सामने पुलिस की गश्ती टीम दो बाइकर्स को रोकते रह गयी, लेकिन वे एएन कॉलेज के पीछे वाले रास्ते से हो कर फरार हो गये.
हालांकि कई बाइकर्स को पकड़ा गया. डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा.
एसके पुरी पार्क में भी चला अभियान : महिला पुलिस की सादे वेश में रही जवानों की एक टीम ने पूरे एस के पूरी पार्क को खंगाल दिया. इस दौरान कई प्रेमी युगल भी मिले. उन्हें डांट कर वहां से जाने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें