बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

फुलवारीशरीफ में हादसा. आक्रोशित लोगों ने ट्रकचालक को पीटा, पुलिस ने बचाया फुलवारीशरीफ : पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसका बाइक ट्रक में ही फंसा रहा गया और ट्रक उसकी बाइक को घसीटता हुआ करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 8:46 AM
फुलवारीशरीफ में हादसा. आक्रोशित लोगों ने ट्रकचालक को पीटा, पुलिस ने बचाया
फुलवारीशरीफ : पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसका बाइक ट्रक में ही फंसा रहा गया और ट्रक उसकी बाइक को घसीटता हुआ करीब एक किलोमीटर तक भागता रहा.
आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर ट्रक को फुलवारीशरीफ ब्लॉक के पास पकड़ लिया और चालक की जम कर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने ट्रक चालक को बचाकर थाने ले गयी़ ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
उधर, गर्दनीबाग थाने की पुलिस शव को थाना लेकर चली गयी. मृतक की शिनाख्त पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के देवनगर उदैनी रोड निवासी पारस नाथ वर्मा के रूप में की गयी है़ जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक पटना मौसम विभाग के दफ्तर के सामने पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर फतुहा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीस वर्षीय युवक को कुचल दिया. ट्रकचालक ने जान बचाने के लिए ट्रक को लेकर भागने लगा. लेकिन, पकड़ा गया. ट्रकचालक भोजपुर के जगदीशपुर निवासी उमेश यादव ने बताया कि फतुहा में स्पंज लोड कर दूसरे जगह अनलोड करने के बाद वापस भोजपुर लौट रहा था. तभी फुलवारीशरीफ में ट्रक से एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया. ट्रक मालिक भोजपुर के ही बेमारी गांव निवासी मुन्ना यादव है.
फुलवारीशरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया की दुर्घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुई थी. शव को गर्दनीबाग थाना पुलिस ले गयी. गर्दनीबाग थानेदार ने बताया की मृतक के परिजनों को खबर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है.

Next Article

Exit mobile version