बेनामी संपत्ति मामला : मुश्किल में लालू परिवार, ED दर्ज करेगी चार्जशीट!
नयी दिल्ली : बेनामी संपत्ति के मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. बताया जा रहा है कि इस मामले में अब लालू यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी. साथ ही उनकी बेटी व राज्यसभा […]
नयी दिल्ली : बेनामी संपत्ति के मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. बताया जा रहा है कि इस मामले में अब लालू यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी. साथ ही उनकी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार पर भी चार्जशीट दाखिल होने की तैयारियां चल रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीसा और शैलेश काेअायकरविभाग ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है.अायकरविभाग दाेनों के खिलाफ जल्द क्रिमिनल केस दर्ज कर सकता है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों केहवालेसे बतायागया है कि मीसा और शैलेश इस वक्त पटना में हैं. इसलिए मीसा चाहती हैं कि उनसे पूछताछ पटना में हो, लेकिन आयकर ने साफ कर दिया है कि पूछताछ दिल्ली में ही की जाएगी.
मालूम हाे कि बेनामी संपत्ति के मामले में लालू और उनका परिवार इडी के रडार पर बना हुआ है और उन्हें लगातार सवालों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के उपमुख्यमंत्रीवभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशीलमोदी की ओर सेबीतेदिनों हुए खुलासों के बाद लालूपरिवार को इन हालातों का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले सीबीआइ ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के साथ लालू के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. साथ ही इडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इस बीच इडी की टीम लालू के दामाद शैलेश कुमार को अपने साथ ले गयी. सीबीआइ ने लीज फॉर होटल्स केस में लालू और तेजस्वी के साथ अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.
उल्लेखनीय है कि लालू और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने की वजह से बिहार की राजनीति में बीते दिनों तूफान आ गया, क्योंकि नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का हाथ थाम लिया. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सवालों में घिरने से महागठबंधन पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. जिसके बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ दोबारा से मिलकर बिहार में नयी सरकार के गठन का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें…तेजस्वी के खिलाफ वंदे मातरम मामले में मुकदमा दर्ज