आ गया है TIRED शरद जी के RETIRED होने का समय : जदयू प्रवक्ता
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बागी तेवर पर पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि शरद यादव टायर्ड हो गये हैं. अब उनके रिटायर्ड होने का समय आ गया है. साथ ही शरद यादव द्वारा दिल्ली में आयोजित ‘सांझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन को […]
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बागी तेवर पर पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि शरद यादव टायर्ड हो गये हैं. अब उनके रिटायर्ड होने का समय आ गया है. साथ ही शरद यादव द्वारा दिल्ली में आयोजित ‘सांझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन को लेकर भी टिप्पणी की है. अजय आलोक ने कहा है कि उनमें इतनी समझ तो होनी ही चाहिए कि लोकतंत्र में विरासत जनता देती है, परिवार नहीं. यह सम्मेलन शरद यादव द्वारा वर्ष 1987 में कांग्रेस के खिलाफ चलाये गये कार्यक्रम की ही तरह है. सिर्फ इसके किरदार बदल गये हैं. क्या ऐसी ही होती है विरासत?
शरद जी TIRED हो गए हैं अब RETIRED होने का समय आ गया हैं । इतनी समझ तो होनी चाहिए की लोकतंत्र में विरासत जनता देती हैं ना की परिवार
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) August 17, 2017
साँझी विरासत -ऐसा एक कार्यक्रम congress के ख़िलाफ़ 30 साल पहले 87 में शरद जी ने किया था आज उस विरासत के मुख्य किरदार बदल गए । वाह रे विरासत
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) August 17, 2017
वहीं, एक अन्य पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस पूर्व में कितनी बार बिखर चुकी है. उसके नेताओं ने पार्टी छोड़ कर अलग पार्टी तक बना चुके हैं और आज पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं. यह पार्टी और कितने टुकड़े होनेवाली है, इसकी चिंता करनी चाहिए.