सृजन घोटाला : कागजात खंगालने बीओबी-एचडीएफसी पहुंची टीम, रद होगी सृजन की जमीन की लीज, नाजिर महेश मंडल निलंबित
भागलपुर :सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा किये गये सरकारी राशि के घोटाले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने अब तक मिले साक्ष्य से जुड़े कागजात खंगालने में जुटी हुई है. इसके लिए गुरुवार को टीम के सदस्यों ने बैंक ऑफ बड़ौदा व एचडीएफसी बैंक की लालबाग स्थित शाखा में घंटों कागजात […]
भागलपुर :सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा किये गये सरकारी राशि के घोटाले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने अब तक मिले साक्ष्य से जुड़े कागजात खंगालने में जुटी हुई है. इसके लिए गुरुवार को टीम के सदस्यों ने बैंक ऑफ बड़ौदा व एचडीएफसी बैंक की लालबाग स्थित शाखा में घंटों कागजात की जांच-पड़ताल की. आठ अगस्त से अब तक हुई कार्रवाई में पहली बार इओयू की टीम पहुंची. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर नवीन कुमार साहा बुधवार से ही ब्रांच में नहीं आ रहे हैं. इओयू की टीम ने सदर अस्पताल में भी जांच करने पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के 40.75 लाख रुपये सृजन के माध्यम से घोटाले हुए हैं.
दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने बुधवार को जेल भेजे गये जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं जेल भेजे जा चुके कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल को निलंबित कर दिया गया. सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड को चलाने के लिए सबौर प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार ने जमीन व मकान दे रखा था. इसकी लीज रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.