कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति विकराल, युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने के दिये गये हैं निर्देश : सुशील मोदी

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के बाढ़ प्रभावित डेढ़ दर्जन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पटना वापस आने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति काफी विकराल है. इस बार कई ऐसे इलाके हैं, जहां पहली बार बाढ़ आयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 8:17 PM

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के बाढ़ प्रभावित डेढ़ दर्जन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पटना वापस आने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति काफी विकराल है. इस बार कई ऐसे इलाके हैं, जहां पहली बार बाढ़ आयी है. सरकार की ओर से तत्काल युद्धस्तर पर बचाव व राहत कार्य चलाने, फूड पैकेट वितरित करने व एयर ड्राॅपिंग का निर्देश दिया गया है.

गोपालगंज के बैकुंठपुर, बरौली, पूर्वी चंपारण के सिरिसिया, आदापुर, सुगौली व बंजरिया और पश्चिमी चंपारण के गौनाहा, रामनगर, सिकटा, मैनाटांड़, पिपराही व बगहा आदि इलाकों के सर्वेक्षण के बाद मोदी ने बताया कि पूर्वी चंपारण के सुगौली, बंजरिया व आदापुर की स्थिति काफी गंभीर है. सरकार ने सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल अतिरिक्त नाव व पाॅलिथीन शीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये जानेवाले फूड पैकेट में 5 किलोग्राम चावल, 1 किलोग्रामदाल, 2 किलोग्रामआलू, 500 ग्राम,नमक, हल्दी के पैकेट, मोमबत्ती तथा सूखे राशन के पैकेट में 2.5 किग्रा. चूड़ा, 1 किलोग्रामचना, 500 ग्रामचीनी व हैलोजन के टैबलेट दिये जा रहे हैं. सरकारी अधिकारियों व कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके में पूरी मुस्तैदी से सभी डटे हुए हैं और बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version