Loading election data...

बिहार में 104 नये कोरोना पॉजिटिव, सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 4049, सबसे ज्यादा संक्रमित 20 से 29 साल के

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को 104 नये मामले सामने आये. नये मामले सामने आने के बाद सूबे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4049 हो गयी है. मालूम हो कि बिहार में कोविड-19 के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Kaushal Kishor | June 2, 2020 3:58 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को 104 नये मामले सामने आये. नये मामले सामने आने के बाद सूबे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4049 हो गयी है. मालूम हो कि बिहार में कोविड-19 के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 104 मामले सामने आये. इनमें पूर्णिया के 19, लखीसराय के 18, अररिया के 12, मधेपुरा के 08, शेखपुरा के 06, पटना के 06, भागलपुर के 07, समस्तीपुर के 06 किशनगंज के 04, खगड़िया के 03, गया के 03, सुपौल के 02, बेगूसराय के 02, सारण के 02, गोपालगंज के 02, बक्सर के 01, मुंगेर के 01, शिवहर के 01 और जमुई के 01 कोरोना संक्रमित शामिल हैं.

Also Read: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर : सरकार पर आरजेडी नेता के हमले के बाद जेडीयू का पलटवार, कहा- मुद्दे को भटकाने की कोशिश ना करें तेजस्वी

बिहार में मंगलवार को सामने आये 104 नये मामलों में 13 महिलाएं शामिल हैं. जबकि, 60 साल या इससे ऊपर के 05 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. शून्य से 19 साल के 12, 20 से 29 साल के 34, 30 से 39 साल के 31, 40 से 49 साल के 13, 50 से 59 साल के 09 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Also Read: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर : तेजस्वी यादव ने पूछा- कब गिरफ्तार होंगे जेडीयू विधायक? कहा- कॉल और व्हाट्सएप मैसेज डिटेल्स निकलवाये सरकार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में 104 नये मामले सामने आने के बाद सूबे में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4049 हो गयी है. कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगायी जा रही है. साथ ही बताया गया है कि यह परिणाम सोमवार देर रात की है. मंगलवार की सुबह रिपोर्ट प्राप्त की गयी है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से खगड़िया में 03, पटना, वैशाली, बेगूसराय, भोजपुर और सिवान में 02-02 तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, नालंदा, सारण, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा एवं समस्तीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version