BIHAR : राजधानी में बाढ़ की आहट, गंगा खतरे के निशान से 0.30 मीटर नीचे

बिहार की राजधानी पटना में भी बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. गंगा खतरे के निशान से 0.30 मीटर नीचे पहुंच गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में पटना में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. गुरुवार को पटना में 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 8:12 AM
बिहार की राजधानी पटना में भी बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. गंगा खतरे के निशान से 0.30 मीटर नीचे पहुंच गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में पटना में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन गर्मी से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. गुरुवार को पटना में 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.
दियारा में आने लगा पानी, रघुवीर की जुबानी
दियारा में रहनेवाले लोग फिर गंगा के बढ़ते जलस्तर से परेशान होने लगे हैं. दियारा के रहनेवाले रघुवीर ने कहा कि अभी दियारा में पानी बहुत नहीं आया है, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पिछले दो दिनों में गंगा में पानी बढ़ा है. रघुवीर नाव भी चलाता है. इसने बताया कि गंगा की धार हर दिन तेज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version