अब एक फोन पर आपके पास आयेंगे ट्रॉली ब्वॉय, नंबर जारी
आइजीआइएमएस में सोमवार से सुविधा 2297631 फोन नंबर पर कॉल कर परिसर में कहीं भी बुला सकते हैं ट्रॉली पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. यहां ट्रॉली-स्ट्रेचर की जरूरत है, तो आपको इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. आपके एक कॉल पर आपके पास ट्रॉली पहुंच जायेगी. […]
आइजीआइएमएस में सोमवार से सुविधा
2297631 फोन नंबर पर कॉल कर परिसर में कहीं भी बुला सकते हैं ट्रॉली
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. यहां ट्रॉली-स्ट्रेचर की जरूरत है, तो आपको इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है. आपके एक कॉल पर आपके पास ट्रॉली पहुंच जायेगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने 2297631 फोन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर फोन करने पर आपको पास ट्रॉली ब्वॉय ट्रॉली स्ट्रेचर लेकर पहुंच जायेगा.
यह सुविधा सोमवार यानी 21 अगस्त से लागू कर दी जायेगी. गुरुवार को आइजीआइएमएस में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह बैठक चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल की देख रेख में किया गया, इसमें कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि ट्रॉली ब्वॉय के चयन के लिए कंपनी को हायर किया गया है. सभी ट्रॉली ब्वॉय संबंधित कंपनी के अंदर में काम करेंगे. सभी ब्वॉय का एक रंग का ड्रेस होगा. ट्रॉली स्ट्रेचर की सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे पर भी नजर रखी जायेगी.