मनेर में गहमा-गहमी के बीच सेविका का हुआ चयन

मनेर : प्रखंड क्षेत्र की मगरपाल पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित रतनटोला में गुरुवार को आगंनबाड़ी सेविका पद के चयन को लेकर बैठक में घंटों गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. पंचायत के उप सरपंच रामेश्वर सिंह व बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका विमला कुमारी की देखरेख में आंगनबाड़ी सेविका के चयन की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 8:55 AM
मनेर : प्रखंड क्षेत्र की मगरपाल पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित रतनटोला में गुरुवार को आगंनबाड़ी सेविका पद के चयन को लेकर बैठक में घंटों गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. पंचायत के उप सरपंच रामेश्वर सिंह व बाल विकास परियोजना कार्यालय की पर्यवेक्षिका विमला कुमारी की देखरेख में आंगनबाड़ी सेविका के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई.
आवेदिका खुशबू कुमारी व आशा कुमारी ने सेविका पद के लिए अभ्यर्थी थीं. उप सरपंच व पर्यवेक्षिका ने सर्वाधिक अंक व योग्यता के आधार को देखते हुए तथा ग्रामीणों की सहमति पर प्रथम स्थान आवेदिका खुशबू कुमारी व द्वितीय स्थान आशा कुमारी को दिया. इसके बाद सर्वाधिक अंक के अनुसार व ग्रामीणों की सर्वसम्मति से सेविका के लिए खुशबू कुमारी का चयन किया गया.
हालांकि, चयन प्रक्रिया के दौरान दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने अापत्ति जताते हुए हंगामा किया. चयन प्रक्रिया के अवसर पर वार्ड सदस्य विजेंद्र कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version