ब्रॉडसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल आठ लोगों को तलाश रही पुलिस

पटना : ब्रॉडसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल आठ लोगों को एसआइटी तलाश रही है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल आठ लोगों के खिलाफ पूर्व में ही बिहटा थाने में प्राथमिकी हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार इसमें शामिल मिथिलेश कुमार, सुभाष यादव, अशोक राय समेत आठों को पकड़ने के लिए छापेमारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 8:57 AM
पटना : ब्रॉडसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल आठ लोगों को एसआइटी तलाश रही है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल आठ लोगों के खिलाफ पूर्व में ही बिहटा थाने में प्राथमिकी हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार इसमें शामिल मिथिलेश कुमार, सुभाष यादव, अशोक राय समेत आठों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके लिए पटना के साथ ही बिहार के कई जिलों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इन लोगों को पकड़ने के लिए एक अलग से टीम काम कर रही है. ब्रॉडसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल तमाम लोगों के खिलाफ बिहटा में दो अलग-अलग प्राथमिकी हो चुकी है.
एक प्राथमिकी सुअरमरवां में की गयी छापेमारी और दूसरी प्राथमिकी लई में छापेमारी के बाद हुई थी और दोनों ही मामले में ब्रॉडसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की संलिप्तता सामने आने के बाद आरोपित बनाया गया था. इसके साथ ही बालू माफिया से सांठ-गांठ के मामले में गुड्डु व उसके भाई के संबंध में जांच की जा रही है. इसके साथ ही विधायक भाई वीरेंद्र के भतीजे सोनू, अजय को भी नाम सामने आ चुका है और उन लोगों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
दूसरी ओर बरामद किये गये 29 पोकलेन में से 17 के मालिक की पहचान हो चुकी है और बरामद किये गये 320 ट्रक, ट्रैक्टर, जेसीबी में से 183 के मालिक की पहचान हो चुकी है और उन्हें भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version