सीएम बाढ़ राहत कोष में 20 लाख देंगे डॉ सीपी ठाकुर
पटना. राज्य में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए भाजपा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे एक बार बिहार के बाढ़ का निरीक्षण करें. डाॅ ठाकुर अपने सांसद कोष से 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में देंगे. उन्होंने कहा कि पटना शहर बिना बाढ़ के ही जलजमाव […]
पटना. राज्य में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए भाजपा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे एक बार बिहार के बाढ़ का निरीक्षण करें. डाॅ ठाकुर अपने सांसद कोष से 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में देंगे. उन्होंने कहा कि पटना शहर बिना बाढ़ के ही जलजमाव से त्रस्त है.
डाॅ ठाकुर ने कहा कि बाढ़प्रभावितों को राहत देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिल कर सहयोग कर रही है. उत्तर बिहार की नदियां जिसमें गाद भरी हैं, उसको साफ करने की जरूरत है. नदी की गहराई बढ़ेगी, तो बाढ़ की संभावना कम होगी. बिजली उत्पादन की संभावना भी बढ़ेगी.