12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेश विधायक ने खरीदे राबड़ी देवी के पांच फ्लैट

सियासत. उपमुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर फिर लगाया आरोप पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर लालू परिवार पर फिर जोरदार हमला बोला.उन्होंने कहा कि बालू माफिया संदेश के राजद विधायक अरुण यादव ने इसी साल 13 जून को मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के […]

सियासत. उपमुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर फिर लगाया आरोप
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर लालू परिवार पर फिर जोरदार हमला बोला.उन्होंने कहा कि बालू माफिया संदेश के राजद विधायक अरुण यादव ने इसी साल 13 जून को मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच फ्लैट एक ही दिन में खरीद लिये. इसके पहले लालू परिवार के संरक्षण में पलने वाले बालू माफिया सुभाष यादव ने भी 13 जून, 2017 को 1 करोड़ 72 लाख में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट खरीदे थे. अवैध बालू खनन के मामले में वह फरार है. मोदी ने इससे संबंधित कागजात भी प्रेस काॅन्फ्रेंस में दिये.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अरुण यादव के पुत्र राजेश कुमार रंजन एवं दीपू कुमार तथा पत्नी किरण देवी ने 2 करोड़ 56 लाख के कालेधन का इस्तेमाल कर 87 लाख 50 हजार प्रति फ्लैट की दर से पांच फ्लैट खरीद लिये.
उन्होेंने कहा कि 13 जून को दो बालू माफिया सुभाष यादव एवं अरुण यादव ने कुल आठ फ्लैट तीन करोड़ 28 लाख में खरीद लिये. अरुण यादव ने बालू की अवैध कमाई से अर्जित पैसों को अपनी कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्रालि अगियांव भोजपुर के माध्यम से एक ही दिन पांच फ्लैट खरीदने में इस्तेमाल किया.
कंपनी का इस्तेमाल कर कई वाहन खरीदे गये
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बालू माफिया ने कंपनी का इस्तेमाल कर 10 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी मशीन व दो पोकलेन खरीदे. इसका इस्तेमाल सुभाष यादव की ब्रॉडशन, वंशीघर कंस्ट्रक्शन एवं मोर मुकुट कंपनी के अवैध खनन में इस्तेमाल होता था. अरुण यादव ने 24.31 लाख में कंपनी के नाम से पैजोरो कार 2015 में खरीदी. इस 24 लाख की कार के बैंक एग्रीमेंट में बालू माफिया सुभाष यादव ने गवाह के नाते हस्ताक्षर किया है.
मोदी ने कहा कि अरुण यादव से लालू की प्रगाढ़ता का पता इसी से चलता है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में दो बार के विधायक विजेन्द्र यादव का टिकट काट कर अरुण यादव को टिकट दिया गया. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बुधवार की रात गिरफ्तार कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि संदेश विधायक अरुण यादव से उसने हथियार खरीदे हैं. वहीं, अरुण यादव के समधी राज नारायण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्यों एक ही दिन में खरीद लिये आठ फ्लैट
मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर बालू माफियाओं ने ही क्यों राबड़ी के आठ फ्लैट को एक ही दिन में खरीद लिये. इन बालू माफियाओं ने अवैध खनन के काले पैसे का इस्तेमाल फ्लैट खरीदने में किया है.
किसी बालू कंपनी को आठ फ्लैट खरीदने की आवश्यकता क्यों पड़ गयी. किसी निर्माण कंपनी को स्पोर्ट्स कार खरीदने की आवश्यकता क्यों पड़ गयी. बालू माफिया सुभाष यादव फरार है. आखिर वह कार खरीद में गवाह क्यों बने. एक निर्माण कंपनी ने 10 टैक्टर, 2 पोकलेन व 2 जेसीबी आखिर क्यों खरीदी. एक प्रश्न के उत्तर में मोदी ने कहा कि सृजन घोटाले की जांच की सिफारिश सीबीआइ को की गयी है.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद तथ्य के आधार पर ही कोई आरोप लगायें. उन्होंने कहा कि अभी छह-सात प्रेस काॅन्फ्रेंस का मेटेरियल उनके पास है. उनके पास जो भी कागजात हैं, सभी उपमुख्यमंत्री बनने से पहले के हैं. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार सहित प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, राजीव रंजन, संजय टाइगर और नवल किशोर यादव भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें