पटना : जदयू ( जनता दल यूनाईटेड) में फूट की खबरों पर आज पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा, अगर उन्हें समर्थन है तो दो तिहाई सदस्यों के साथ पार्टी तोड़ लें. अगर ये नहीं कर पाते तो पार्टी की सदस्यता खत्म होने का इंतजार करें आज पटान में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. साझा विरासत का कार्यक्रम केवल परिवारवाद के लिए है.
संबोधन की शुरुआत में ही नीतश ने साफ कर दिया कि शरद यादव अपना निर्णय लेने के लिए आजाद है. वह कहते हैं लोकतंत्र लोकलाज से चलता है अब अपनी कही बात ही वह भूल गये हैं . आरजेडी के बल पर जेडीयू तोड़िएगा क्या ? . इस मंच से नीतीश ने लालू पर भी निशाना साधा कहा, आप भ्रष्टाचार करेंगे और फिर इस पर पर्दा डालने के लिए धर्मनिरपेक्षता और जनादेश की दुहाई देकर बचना चाहते हैं.