पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. शिवानंद तिवारी राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. राजद में आने से पहले शिवानंद तिवारी जदयू के महासचिव भी थे लेकिन बाद में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है. शिवानंद तिवारी 1996 व 2000 के विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने. वहीं साल 2008 से 2014 तक राज्यसभा में सांसद रह चुके शिवानंद तिवारी लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं.
बता दें कि महागठबंधन टूटने से पहले शिवानंद तिवारी खुलकर लालू के समर्थन में उतर गए थे.लोकसभा चुनाव 2014 के पहले शिवानंद तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण जेडीयू से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.