चेयरमैन व एमएलसी बनाने के लिए लालू ने ली जमीन : मोदी

संबंधित कागजात भी प्रेस को जारी किया पटना : राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आरोप लगाया है कि बीपीएससी का चैयरमेन एवं राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने के बदले उन्होंने पटना में करोड़ों की जमीन ली. इससे संबंधित कागजात भी उन्होंने प्रेस को जारी किया. मोदी रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 7:02 AM
संबंधित कागजात भी प्रेस को जारी किया
पटना : राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आरोप लगाया है कि बीपीएससी का चैयरमेन एवं राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने के बदले उन्होंने पटना में करोड़ों की जमीन ली. इससे संबंधित कागजात भी उन्होंने प्रेस को जारी किया.
मोदी रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस जमीन का पावर ऑफ अटार्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मिला उसे वे अपनी संपत्ति बता रही हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने काम कराने के बदले जमीन या संपत्ति लिखवाने के लिए नये-नये तरीके ईजाद किये. वे राबर्ट वाड्रा के भी गुरू हैं.
इस नवाचार के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए. इस मौके पर विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल व अजफर शमशी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने पहले कंपनियों व उपहार के माध्यम से जमीन ली अब पावर ऑफ अटार्नी के माध्यम से जमीन ली. रामाश्रय प्रसाद यादव को बीपीएससी का चेयरमैन बनाने के एवज में पटना के सगुना मौजा में 6726 वर्ग फुट का 2 प्लाट साल 1993-94 में लिखवा लिया गया. प्लाट लिखवाने के लिए मो शमीम और उनकी पत्नी सोफिया तबस्सुम का इस्तेमाल किया गया.
रामाश्रय प्रसाद यादव की पुत्री सीमा यादव तथा उनके पुत्र संजय यादव से विजय बिहार कोऑपरोटिव सगुना में मो शमीम तथा उनकी पत्नी सोफिया तब्बसुम के नाम जमीन रजिस्ट्री करवायी गयी. इसके बाद 13 मई, 2005 को मो शमीम और सोफिया तब्बसुम ने इन दोनों प्लाट को पावर ऑफ अटार्नी के माध्यम से राबड़ी देवी को सुपुर्द कर दिया. मो शमीम से यह सेवा प्राप्त करने के लिए 1998 में उन्हें राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में मनोनीत करवा दिया. अब राबड़ी देवी इस प्लाट को अपना बताकर हक जता रही है. उन्होंने कहा कि रामाश्रय यादव के कार्यकाल के अंतिम दिन राज्यपाल ने उन्हें निलंबित कर दिया था. मोदी ने कहा कि पावर ऑफ अटार्नी के दस्तावेज में लिखा है कि राबड़ी देवी उनकी जमीन की देखभाल करेगी.
जमीन को किराये पर लगाकर पैसा वसूल सकती है. मो शमीम के बदले कोर्ट में उपस्थित होने व मुकदमा लड़ने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की जमीन को दूसरे लोग देखभाल करते हैं परन्तु यहां पूर्व मुख्यमंत्री दूसरों की जमीन की देखभाल करती है मानो वह चौकीदार हो.
पटना शहर की दो बेशकीमती प्लाट जिनकी कीमत आज 2 करोड़ से ज्यादा है. इसमें शिनाख्तदार राकेश रंजन राजद के कोषाध्यक्ष रहे हैं.
पीएम की बैठक में भाग लेंगे मोदी, आज जायेंगे दिल्ली
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ होनेवाली बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जानकारी के अनुसार भाजपा मुख्यालय में होनेवाली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version