भर्ती होने वाले मरीजों को मिलेंगी गर्म ताजी रोटियां

पीएमसीएच प्रशासन ने बनाया प्रस्ताव पटना : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती होने वाले मरीजों को अब भोजन में गरमा गरम रोटी मिलेगी. अभी तक अस्पताल के मरीजों को भोजन में सुबह और शाम दोनों वक्त चावल ही दिया जा रहा है, लेकिन अब भोजन में रोटी भी देने की योजना बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 8:20 AM
पीएमसीएच प्रशासन ने बनाया प्रस्ताव
पटना : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती होने वाले मरीजों को अब भोजन में गरमा गरम रोटी मिलेगी. अभी तक अस्पताल के मरीजों को भोजन में सुबह और शाम दोनों वक्त चावल ही दिया जा रहा है, लेकिन अब भोजन में रोटी भी देने की योजना बनायी गयी है.
इससे अस्पताल के विभिन्न विभागों में भर्ती होने वाले 1500 मरीजों को सीधा फायदा होगा. अस्पताल में रोटी बनाने के लिए काफी मैनपावर की जरूरत को देखते हुए ऑटोमैटिक चपाती मशीन खरीदने का फैसला किया गया है. पीएमसीएच प्रशासन ने इस संबंध में फैसला करने के बाद प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसी महीने के अंत में रोगी कल्याण समिति की अगली बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग जायेगी. इसके बाद अस्पताल के लिए ऑटोमैटिक चपाती मशीन की खरीददारी की जायेगी.
बेऊर जेल में लगी है ऑटोमैटिक चपाती मशीन
बेऊर जेल में पिछले साल ही 2000 कैदियों के लिए सेमी ऑटोमैटिक चपाती मशीन लगायी गयी है जो आटा गूंथने के साथ लोइ बनाती है और चपाती निर्माण करती है. यह मशीन प्रति घंटे 800 से एक हजार चपाती का निर्माण करती है. जेल आइजी आनंद किशोर ने ही इस मशीन की खरीदारी की है जो रोगी कल्याण समिति के पदेन अध्यक्ष भी हैं. सूत्रों की मानें तो इसी तरह की मशीन पीएमसीएच में लगायी जायेगी. इसकी योजना अस्पताल प्रशासन काफी दिनों से बना रहा था. अब यह जमीन पर उतर जायेगी.
प्रस्ताव पास होते ही मशीन की खरीदारी
मरीजों को अब हम भोजन में गरम रोटी भी देंगे. अस्पताल प्रशासन ने इसकी योजना बना ली है. प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. इसे रोगी कल्याण में सहमति मिलने के बाद चपाती मशीन की खरीदारी कर हम मरीजों को भोजन में रोटी उपलब्ध करायेंगे.
डॉ लखिंद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version