महिला के पर्स से 12 लाख के गहने गायब
पटना: पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर में अपनी बहन के साथ पूजा-अर्चना करने गयी आरती उपाध्याय के पर्स से चोरों ने मंगलवार की दोपहर लाखों के गहने गायब कर दिये. चोर इतने शातिर थे कि पर्स की चेन खोल कर सभी गहने चुरा लिये और आरती को पता भी नहीं चला. जब पता चला, तब […]
पटना: पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर में अपनी बहन के साथ पूजा-अर्चना करने गयी आरती उपाध्याय के पर्स से चोरों ने मंगलवार की दोपहर लाखों के गहने गायब कर दिये. चोर इतने शातिर थे कि पर्स की चेन खोल कर सभी गहने चुरा लिये और आरती को पता भी नहीं चला. जब पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी.
गहनों की कीमत करीब 12 लाख रुपये है. आरती दिल्ली की रहनेवाली है. एएन कॉलेज के समीप शिवपुरी में उसका मायका है. वह अपनी छोटी बहन की शादी में यहां आयी है. गहने उसकी बहन के लिए थे. हालांकि, कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार का कहना है कि गहने महावीर मंदिर में गायब हुए या कहीं और इसकी सही जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संदिग्धों का नहीं चला पता
जानकारी के अनुसार, आरती दोपहर करीब 12 बजे अपने बेटे व छोटी बहन पिंकी के साथ महावीर मंदिर में पूजा करने गयी थी. उसने अपने कंधे में पर्स टांग रखा था, जिसमें उसकी बहन के शादी के गहने थे.
वह प्रसाद चढ़ाने के लिए लाइन में लगी. उसके पीछे एक महिला भी लाइन में खड़ी थी. पूजा करने के बाद वह जब अपने बेटे को पानी पिलाने के लिए नल के पास गयी, तो उसे अपने पर्स की चेन खुली मिली. जब उसने चेक किया, तो पर्स में रखे लाखों के गहने गायब थे. आरती का कहना था कि घर में शादी का माहौल होने के कारण गहनों को उसने पर्स में रख लिया था. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. आसपास संदिग्ध महिलाओं की भी तलाश की गयी, लेकिन पता नहीं चल पाया.