पटना : कांग्रेस के पूर्व विधान पार्षद चंद्रमा सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शनिवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास की चर्चा पूरे देश में है. समावेशी विकास का बिहार मॉडल देश-दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आर्थिक नीति के मसले पर नीतीश मॉडल ने एक नयी बहस छेड़ी है. सरकार के कार्यक्रम व जदयू की नीतियों के कारण ही दूसरे दलों से लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिसमें जरा-सा भी बिहारीपन का भाव होगा, वह जदयू का समर्थक जरूर बनेगा. चंद्रमा सिंह जैसे नेताओं के जदयू में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. चंद्रमा सिंह ने कहा, सरकार व जदयू की नीतियों से प्रभावित होकर ही शामिल हो रहा हूं.
मौके पर विधान पार्षद असलम आजाद, पूर्व मंत्री करुणोश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, छोटू सिंह, लोक प्रकाश सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य, राजीव रंजन प्रसाद, अनिल पाठक, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, ओमप्रकाश सिंह सेतू आदि मौजूद थे.
* जन्मदिन की बधाई
पटना : जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष का आज जन्मदिन है. बस क्या था, रवींद्र सिंह, लोकप्रकाश सिंह, छोटू सिंह, अनिल पाठक, डॉ नवीन कुमार आर्य, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, राजीव रंजन प्रसाद सहित तमाम नेताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना की. चंद्रमा सिंह ने बुके देकर बधाई दी.