चार मोटर पंप खरीदने का प्रस्ताव पारित

दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय में सोमवार को नगर की समस्याओं और समाधान पर चर्चा के लिए सशक्त समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पर्षद अध्यक्ष डॉ अनु कुमारी ने की. बैठक में पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने कहा कि पर्षद क्षेत्र में लगे जल-जमाव के निकासी के लिए चार मोटर पंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 8:20 AM
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय में सोमवार को नगर की समस्याओं और समाधान पर चर्चा के लिए सशक्त समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पर्षद अध्यक्ष डॉ अनु कुमारी ने की. बैठक में पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने कहा कि पर्षद क्षेत्र में लगे जल-जमाव के निकासी के लिए चार मोटर पंप खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जलजमाव वाले सड़क में रोड़े और मिट्टी भराई किये गये राशि का भुगतान करने का प्रस्ताव पास किया गया है. साथ ही जलजमाव होने से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सड़क पर रोड़े भरने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है.
यादव ने बताया कि पर्षद क्षेत्र के सीमांकन वाले इलाकों में नये भवन निर्माण कार्य को लेकर नक्शा पास करने के लिए नगर विकास विभाग में भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया और सड़क का चौड़ीकरण करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता की कमी के कारण पर्षद के सभी वार्डों में विकास कार्य सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है. इसको देखते हुए अनुबंध पर चार कनीय अभियंता को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
बैठक में नगर प्रबंधक अभया प्रिया, समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद राज कुमार यादव उर्फ राजू, परमेश्वर राय, पार्वती देवी, कलावती देवी, प्रधान लिपिक उमा शंकर प्रसाद मौजूद थे. उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने बताया कि बकरीद, दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में दस-दस वैपर लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. निविदा निकाल कर वैपर लाइट खरीदने को कहा गया है. त्योहार को देखते हुए नगर में साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त दैनिक मजदूर रखने का प्रस्ताव पारित किया गया.
साथ ही छठ पूजा को लेकर गंगा घाट पर साफ-सफाई व बैरिकेड के लिए निविदा निकालने का कहा गया है. बैठक में सर्वसम्मति से कर्मियों का बकाया एरियर के भुगतान करने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही तहसीलदारों से बकायादारों से शत-प्रतिशत टैक्स वसूली करने का सख्त निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version