लालू बोले, पुत्र मोह होता तो भाई नीतीश को सीएम नहीं बनाता

बख्तियारपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के 80 विधायक जीते. वहीं जदयू को 71 सीटें मिलीं. इसके बावजूद भी मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. अब वही नीतीश मुझ पर पुत्र मोह का आरोप मढ़ते हैं. मुझे पुत्र मोह नहीं भाई मोह था. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 8:20 AM

बख्तियारपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के 80 विधायक जीते. वहीं जदयू को 71 सीटें मिलीं. इसके बावजूद भी मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. अब वही नीतीश मुझ पर पुत्र मोह का आरोप मढ़ते हैं. मुझे पुत्र मोह नहीं भाई मोह था. इसलिए मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया.

उक्त बातें राघोपुर स्थित मवेशी हाट के समीप सोमवार को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कही. उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश गिरगिट से भी ज्यादा तेज गति से रंग बदलते हैं. बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. वे नरेन्द्र मोदी के डर से भाजपा की गोद में जा बैठे. उन्होंने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली देश बचाओ, भाजपा भगाओ रैली में लोगों से बड़ी संख्या में आने की अपील की.

पलटू राम है नीतीश : लालू
फतुहा. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना से बख्तियातरपुर जाने के दौरान फतुहा फोरलेन के निसुबूचक गांव के पास कार्यकर्ताआें ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा की भाजपा किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करने वाला धोखेबाज नेता और पलटूराम बताया.
उन्होंने कहा की मोदी और नीतीश को 27 अगस्त को पता चल जायेगा की बिहार की जनता किसके साथ है. मौके पर राजद नेता मनोज यदुवंशी प्रो अवधेश यादव, प्रंखड राजद अध्यक्ष विपीन यादव, जयपाल सिंह, राम प्रसाद सिंह, उदय यादव, ऋषिकेश यादव, छात्र नेता संटु यादव,संजय पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version