सीएम हाउस हंगामा मामला, पुलिस मुख्यालय को सौंपी गयी रिपोर्ट, इन अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

पटना : बिहार के पटना में बीते दिनों शरद यादव और बाइकर्स गैंग द्वारा सीएम हाउस के बाहरकियेगये हंगामा और मारपीट मामले में एसएसपी मनु महाराज ने अपनी जांच रिपोर्ट आइजी नैयर हसनैन खां को दे दी है. आइजी ने भी अपने स्तर से समीक्षा कर इसे पुलिस मुख्यालय को सौंप दिया है. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 8:21 AM

पटना : बिहार के पटना में बीते दिनों शरद यादव और बाइकर्स गैंग द्वारा सीएम हाउस के बाहरकियेगये हंगामा और मारपीट मामले में एसएसपी मनु महाराज ने अपनी जांच रिपोर्ट आइजी नैयर हसनैन खां को दे दी है. आइजी ने भी अपने स्तर से समीक्षा कर इसे पुलिस मुख्यालय को सौंप दिया है. सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट में ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास, पालीगंज के एएसपी मिथिलेश कुमार और सचिवालय डीएसपी अशोक चौधरी को दोषी पाया गया है और आइजी ने इन्हें जिले के बाहर भेजने की अनुशंसा की है.

वहीं दूसरी ओर सार्जेंट मेजर उदय कुमार, सचिवालय थानाध्यक्ष सतीश कुमार, तीन दारोगा और एक एएसआइ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार एसएसपी ने जब जांच की, तो इसमें सार्जेंट मेजर उदय कुमार, सचिवालय थानाध्यक्ष सतीश कुमार और दो दारोगा की लापरवाही सामने आयी. सीएम हाउस में होनेवाली जदयू की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर सुरक्षा के लिए विस्तृत आदेश दिया गया था. लेकिन, सार्जेंट मेजर ने ड्यूटी की तैनाती में लापरवाही बरती.

मालूम हो कि शनिवार को सीएम हाउस में हो रही जदयू कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शरद यादव व राजद समर्थकों ने हंगामा व मारपीट की थी.

Next Article

Exit mobile version