आज बैंकों में लटके रहेंगे ताले, एटीएम भी नहीं देगी साथ
पटना : देश भर के सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस कारण राज्य की 6844 शाखाओं में ताले लटके रहेंगे. साथ ही 6751 एटीएम भी ठप रहेगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर देश के 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी इस हड़ताल में शामिल […]
पटना : देश भर के सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस कारण राज्य की 6844 शाखाओं में ताले लटके रहेंगे.
साथ ही 6751 एटीएम भी ठप रहेगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर देश के 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. बिहार प्रोविन्शियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि हड़ताल में एसबीआइ, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, ग्रामीण बैंक, को-आॅपरेटिव बैंक, निजी बैंक आदि के अधिकारी व कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर रहेंगे. यूनाइटेड फोरम की मांग है कि सरकार बैंकिंग सुधारों को वापस ले और बैंकों में पर्याप्त भर्ती करे. साथ ही एनपीए वसूली के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं. सरकार नहीं चेती तो 15 सितंबर को दिल्ली कूच होगा.
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव मिथुन कुमार ने बताया कि ग्रामीण बैंक के 70 हजार से अधिक कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल में शामिल होंगे. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद ने बताया कि सरकार सुधारों के नाम पर बैंकिंग क्षेत्र का निजीकरण व एकीकरण करना चाहती है.