इंटर काउंसिल की सुरक्षा बढ़ी छात्रों को रोका, हुआ हंगामा

कंप्यूटर सेक्शन का काम हो रहा बाधित, निराश होकर लौट रहे छात्र पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर काउंसिल में कार्यरत 187 तदर्थ व दैनिक कर्मचारियों की सेवा समाप्त किये जाने का असर बिहार बोर्ड पर दिखने लगा है. कंप्यूटर कर्मी के रूप में कुल 58 कर्मी कार्यरत थे, जो परीक्षार्थियों से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 8:29 AM
कंप्यूटर सेक्शन का काम हो रहा बाधित, निराश होकर लौट रहे छात्र
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर काउंसिल में कार्यरत 187 तदर्थ व दैनिक कर्मचारियों की सेवा समाप्त किये जाने का असर बिहार बोर्ड पर दिखने लगा है.
कंप्यूटर कर्मी के रूप में कुल 58 कर्मी कार्यरत थे, जो परीक्षार्थियों से संबंधित काम देखते थे. ऐसे में अब उनके सेवामुक्त होने से समिति में कंप्यूटर से संबंधित काम बाधित हो गये हैं. ऐसे में समिति में शनिवार से दूरदराज के जिले से आनेवाले छात्र-छात्राआें की परेशानी बढ़ गयी है. इंटर काउंसिल में सोमवार को पहुंचे छात्र-छात्राओं ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब उनके काम को न करने का असमर्थता समिति ने दिखायी. छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें न तो गेट के अंदर जाने दिया जा रहा है. न ही उनकी समस्याओं को दूर करने संबंधी कोई जानकारी दी जा रही है. इससे परेशानी बढ़ गयी है. लेकिन काउंसिल सुनने को तैयार नहीं है.
इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने इंटर काउंसिल में हंगामा किया. यहां तक की गेट के अंदर प्रवेश करने से छात्र-छात्राओं को रोक दिया गया. इससे दोपहर तक छात्राओं ने हंगामा किया. बिहार बोर्ड कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि इंटर काउंसिल के कंप्यूटर का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है. दो दिनों से आये परीक्षार्थियों को लौटना पड़ रहा है. नये कर्मियों को कंप्यूटर का फाॅर्मेट पर काम समझने में कम-से-कम एक महीना लगेगा.

Next Article

Exit mobile version