12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Triple Talaq पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं राबड़ी, राजद विधायक ने दिया यह बयान, देखें वीडियो

पटना : बिहार की सियासत इन दिनों सृजन घोटाले को लेकर काफी गरमायी हुई है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक को लेकर दिये गये फैसले को लेकर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आयी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को विधान परिषद में अक्रामक दिखीं, उन्होंने सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री […]

पटना : बिहार की सियासत इन दिनों सृजन घोटाले को लेकर काफी गरमायी हुई है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक को लेकर दिये गये फैसले को लेकर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आयी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को विधान परिषद में अक्रामक दिखीं, उन्होंने सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफे की मांग की वहीं, सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल तलाक को लेकर दिये गये फैसले का स्वागत किया. राबड़ी देवी से जब पूछा गया कि वह कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं, तो उन्होंने कहा कि हमलोग कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अब सरकार उसपर कानून बनाकर भेजे और उस पर फैसला हो. राबड़ी देवी ने कहा कि यह अब केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि वह कितना जल्दी इस पर फैसला लेती हैं. राबड़ी ने यह भी कहा कि बाढ़ राहत में सरकार पूरी तरह विफल है और लोगों को राहत मुहैया नहीं करा रही है.

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजद के अल्पसंख्यक विधायक नेमतुल्लाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाने का निर्देश दिया है. अगर सरकार कानून बनाने का अख्तियार रखती है तो उसका प्रारूप तैयार करे. इसे लेकर सभी मुसलिम धर्म गुरुओं और महिलाओं की राय ले. उसके बाद कानून को बनाया जाये. इसके साथ ही आरजेडी विधायक अबू दोजाना ने कोर्ट के फैसला पर कहा कि मैं अभी इसे देखा नहीं हूं. पढ़ने के बाद ही बताऊंगा। लेकिन वे तीन तलाक को सही ठहराने में लगे रहें.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : बिहार सृजन घोटाले पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू को दिया करारा जवाब, 3 तलाक पर भी बोले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें